पूर्वांचल में बिजली कर्मियों की हड़ताल से हाहाकार, कई जगह प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love

वाराणसी, 17 मार्च (ए)। यूपी के वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बिजली कर्मियों के हड़ताल से स्थिति गंभीर होती जा रही है। शुक्रवार को वाराणसी के महेशपुर, भिटारी, सरस्वतीनगर व पांडेयपुर सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे पेयजल का संकट रहा। पांडेयपुर में बिजली गुल होने से नाराज तमाम लोग सड़क पर उतर आए और जाम लगाकर नाराजगी जताई। तमाम इलाकों में हैंडपंप से पानी भरकर काम चला गया। लोग साइकिल या फिर वाहनों की मदद से पानी ले जाते देखे गए।

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में पूरी रात बिजली नहीं रही। चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी फॉल्ट व ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। इससे औद्योगिक इकाइयों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इस पर आईआईए के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है। दूसरी तरफ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जिला प्रशासन ने आपूर्ति व्यवस्था को बहाल रखने का प्रयास किया। जौनपुर में भी हड़ताल के चलते कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति न होने से लोग परेशान है। इसी तरह आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही में भी बिजली का संकट बना है। आजमगढ़ में पेयजल का संकट रहा।