सरकारी धन के गबन के आरोप में पीएसी उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश मेरठ
Spread the love

मेरठ (उप्र): 25 दिसंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में थाना पल्लवपुरम पुलिस ने सरकारी धन के गबन के एक मामले में पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के उपनिरीक्षक (लेखा) सहित दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने आपसी सांठगांठ कर तकनीकी माध्यमों और कूटरचित दस्तावेजों के जरिये करीब 10.96 लाख रुपये का अनुचित भुगतान कराकर सरकारी धन का गबन किया।पुलिस के मुताबिक, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीएसी की छठी वाहिनी के ही शिविरपाल आशीष तिवारी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना पल्लवपुरम में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि छठी वाहिनी के लेखा विभाग में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश कुमार (50) और आरक्षी आशीष कुमार (30) ने गलत मंशा से तकनीकी साधनों का दुरुपयोग करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और कुल 10,96,500 रुपये का भुगतान कराकर सरकारी धन का गबन किया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान आरोपों की पुष्टि होने पर दोनों अभियुक्तों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार, बागपत जिले के थाना बालैनी स्थित डोलचा गांव का निवासी है, जबकि आरक्षी आशीष कुमार शामली जनपद स्थित झिंझाना थाने के पिण्डौरा गांव का रहने वाला है।