पाक ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्रों पर हमला किया: सरकार

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 10 मई ( ए) भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले जारी रखने के बीच भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में भेज रही है। इसी के साथ संघर्ष खतरनाक रूप से बढ़ रहा है।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेज रही है।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब में उच्च गति की मिसाइल दागीं तथा श्रीनगर, अवंतीपुरा एवं उधमपुर में चिकित्सा सुविधा केंद्रों पर हमला किया।

कुरैशी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी कार्रवाइयों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पंजाब स्थित वायुसेना अड्डे को निशाना बनाने के लिए रात एक बजकर 40 मिनट पर उच्च गति वाली मिसाइलें इस्तेमाल कीं।’’

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर भारत के सैन्य स्थलों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, गोला-बारूद और जेट विमानों का इस्तेमाल किया।

विदेश सचिव मिसरी ने कहा कि पाकिस्तानी कार्रवाई का भारत ने नपे-तुले तरीके से जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी कार्रवाई उकसाने वाली और तनाव बढ़ाने वाली है।’’

उन्होंने धार्मिक स्थलों पर मिसाइल दागे जाने के पाकिस्तान के दावे को बेतुका बताकर खारिज कर दिया।

भारत ने यह भी कहा कि महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने के पाकिस्तान के दावे ‘‘पूरी तरह झूठे’’ हैं।

भारतीय सेना ने भारत में वायुसेना स्टेशन और अड्डों के नष्ट होने के पाकिस्तान के दावों का खंडन करने के लिए तस्वीरें दिखाईं जिनमें समय भी लिखा था।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय सशस्त्र बल अभियानगत रूप से अत्यधिक तत्पर हैं और सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि भारत ने रहीम यार खान में पाकिस्तानी सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया।

सिंह ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने गलत सूचना देने का दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने का प्रयास किया। सूरत में हवाई अड्डों और हमारी एस-400 प्रणाली को नष्ट करने के उसके दावे झूठे हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की कार्रवाई के जवाब में केवल चिह्नित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमले किए।

सिंह ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल तनाव न बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही करे।