‘
मुंबई,27 जनवरी (ए)। बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की ‘पठान’ ऐतिहासिक रूप से हिट हो गई है। इसने दूसरे दिन 113.6 करोड़ की कुल कमाई की, जिसके बाद दुनिया भर में सिर्फ दो दिनों में इसकी कमाई 219.6 करोड़ पहुंच गई। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। दूसरे दिन, ‘पठान’ ने हिंदी मार्केट में 68 करोड़ रूपए की कमाई की, जबकि इसके डब वर्सन ने 2.5 करोड़ नेट कमाए।
दूसरे दिन कुल कमाई 70.50 करोड़ नेट (82.94 करोड़ ग्रोस) थी। इस प्रकार यह एक ही दिन में 70 करोड़ नेट कलेक्शन करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई। इस बीच, विदेशी कलेक्शन भी अविश्वसनीय रहा, फिल्म ने 30.70 करोड़ की कमाई की।
