पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि सर्दियोंं के कारण गैस के दाम बढ़े

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love


वाराणसी, 26 फरवरी (ए)। देश में लगातार बढ़ रही रसोई गैस की कीमतों की वजह सर्दी है। इसका खुलासा केंद्रीय पेट्रोलियम, नेचुरल गैस और स्टील मंत्री मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने शुक्रवार को वाराणसी में किया। उन्‍होंंने बताया कि सर्दियोंं के कारण गैस के दाम बढ़े हैं। जैसे-जैसे मौसम बदलेगा दाम कम हो जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मामला है। अभी डिमांड ज्यादा है। 
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एयर इंडिया के विमान एआई 405 द्वारा दिल्ली से 10:50 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। हवाई अड्डे पर मीडिया कर्मियों से बात करने के बाद वे 11.10 बजे काशी विश्‍वनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। मंदिर में दर्शन के साथ ही आज वह अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।