PFI पर प्रतिबंध को लेकर मायावती का ट्वीट, कहा-लोगों में बेचैनी ज्‍यादा; RSS को लेकर उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 30 सितम्बर (ए)। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके आठ सहयोगी संगठनों पर केंद्र सरकार द्वारा पांच साल का प्रतिबंधित लगाए जाने को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने इस ट्वीट में सरकार के इस फैसले को राजनीतिक बताते हुए कहा कि चुनाव से पहले पीएफआई को टारगेट किया गया है। 
मायावती ने ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले पीएफआई और उसके आठ सहयोगी संगठनों पर देश भर में कई तरह से टारगेट करके अंतत: उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इससे इसे राजनीतिक स्वार्थ और संघ तुष्टि‍करण की नीति मानकर लोगों में संतोष कम और बेचैनी ज्यादा है।