प्रधानमंत्री मोदी ने द्रमुक पर हमला बोला, पार्टी को ‘सीएमसी’ करार दिया

राष्ट्रीय
Spread the love

मदुरंतकम/चेन्नई: 23 जनवरी (ए)) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु में अगले कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर जोरदार हमला बोला और उसे ‘सीएमसी’ करार दिया।प्रधानमंत्री के अनुसार, सीएमसी का अर्थ है ‘करप्शन, माफिया , क्राइम ’।

मोदी ने राजग के घटक दलों – अन्नाद्रमुक, एएमएमके और पीएमके (अंबुमणि गुट) के कार्यकर्ताओं और आम जनता की विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘द्रमुक ‘सीएमसी’ है यानी – भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध को बढ़ावा देने वाली सरकार। तमिलनाडु की जनता ने द्रमुक और ‘सीएमसी’ को जड़ से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है।’’

राजग के प्रमुख घटक दल ऑल इंडिया अन्‍ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी सहित गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने इस रैली में भाग लिया।

तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में ‘‘भ्रष्ट’’ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार को विदाई देने का समय आ गया है।

थिरुप्पारनकुंड्रम के भगवान मुरुगन मंदिर में कार्तिकई दीपक जलाने के विवाद को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘जहां हमारे नेताओं ने भक्तों के अधिकारों का समर्थन किया, वहीं द्रमुक ने वोट बैंक की राजनीति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पार्टी ने अदालत का भी सहारा लिया।’’

मोदी ने आरोप लगाया, ‘‘वंशवाद, भ्रष्टाचार, महिलाओं का शोषण और हमारी संस्कृति का अपमान ही द्रविड़ पार्टी में किसी की तरक्की के रास्ते हैं।’’

उन्होंने कहा कि द्रमुक सरकार का लोकतंत्र और जवाबदेही से कोई लेना-देना नहीं है और वह ‘‘सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है।’’

मोदी ने कहा कि राज्य में एक बच्चा भी जानता है कि कितना भ्रष्टाचार हो रहा है और पैसा किसकी जेब में जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें तमिलनाडु को द्रमुक के चंगुल से मुक्त कराना होगा।’’

साथ ही उन्होंने राज्य में ‘डबल इंजन’ वाली सरकार की वकालत की जो तमिलनाडु के विकास और प्रगति के लिए केंद्र के साथ ‘‘कंधे से कंधा मिलाकर चले।’’

उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध और मादक पदार्थों की समस्या आम है। उन्होंने दावा किया कि युवा मादक पदार्थों की चपेट में जा रहे हैं जबकि महिलाएं अपराध की घटनाओं से पीड़ित हैं।

दिवंगत मुख्यमंत्री को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘सेल्वी (सुश्री) जे जयललिता ने तमिलनाडु में अपराध नियंत्रण में शानदार कार्य किया था, लेकिन आज महिलाएं परेशानियों का सामना कर रही हैं।’’