जवानों संग पीएम मोदी ने मनाई दीवाली, बोले- सर्जिकल स्ट्राइक में आपकी भूमिका पर देश को गर्व

राष्ट्रीय
Spread the love

श्रीनगर , 04 नवम्बर (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए दीपों के उत्सव के अवसर पर बृहस्पतिवार को जम्मू- कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमारे सैनिक हैं ‘मां भारती’ के ‘सुरक्षा कवच’ हैं। पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई थी वह देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है।
दिवाली के दिन नौशेरा में जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवान ‘मां भारती’ के ‘सुरक्षा कवच’ हैं। आप सभी की वजह से ही हमारे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं और त्योहारों में खुशी रहती है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने हर दिवाली हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ बिताई है। आज मैं अपने साथ यहां अपने सैनिकों के लिए करोड़ों भारतीयों का आशीर्वाद लेकर आया ।