बलिया: 13 नवंबर (ए)
) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक गो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आजमगढ़ का रहने वाला आरोपी तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार में गोवंश पशुओं की तस्करी करता था।अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार गो तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए बलिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि बुधवार रात सवा 11 बजे नरही थाना पुलिस की एक टीम एक गो तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए नसीरपुर मठ नहर के समीप पहुंची।
उन्होंने बताया कि गो तस्कर ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं लेकिन पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसे गोली लग गयी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार गो तस्कर की पहचान आजमगढ़ जिले के अहरौला थानाक्षेत्र के कोठवा जलालपुर गांव के निवासी अजय पत्थरकट्टा (26)के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 12 नवंबर को एक ट्रक में 24 गोवंश पशुओं को बिहार ले जा रहा था और कुतुबपुर उजियार में जांच के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है।