नयी दिल्ली: तीन दिसंबर (ए)
) दिल्ली पुलिस ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों के लिफ्ट और एस्केलेटर में महिला यात्रियों से चोरी और झपटमारी के कई मामलो में कथित तौर पर शामिल महिलाओं के दो अलग-अलग गिरोहों का भंडाफोड़ किया और लगभग एक करोड़ रुपये के आभूषण, कलाई घड़ियां और नकदी जब्त की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इस सिलसिले में एक आदतन अपराधी (पूर्व में दर्ज 13 मामले) समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पहला मामला सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन में सामने आया, जहां गुजरात का एक अंतरराज्यीय गिरोह भीड़ की आवाजाही के दौरान महिला यात्रियों के हैंडबैग को निशाना बनाकर लिफ्ट के अंदर कथित तौर पर चोरी को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी बार-बार दिल्ली में अपना ठिकाना बदलते थे या गुजरात लौट जाते थे। पुलिस ने गिरोह के सक्रिय सदस्यों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर 70 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में, आनंद पर्वत के फरीदपुरी कैंप से एस्केलेटर से सामान चोरी करने वाले दिल्ली स्थित एक गिरोह का नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भंडाफोड़ किया गया।
इस सिलसिले में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया और 30 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गयी।
पुलिस ने बताया कि उनमें से एक की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है, जिसका इसी तरह के अपराधों का एक लंबा इतिहास है।
उन्होंने कहा, ‘100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से एकत्र किए गए फुटेज का विश्लेषण किया गया और आरोपियों द्वारा अपराध को अंजाम देने के तरीकों, भागने के मार्गों तथा संवेदनशील स्थलों की पहचान करने के लिए तकनीकी एवं मानव खुफिया इनपुट का इस्तेमाल किया गया।’
पुलिस ने महिला यात्रियों को खासतौर पर लिफ्ट और एस्केलेटर का उपयोग करते समय सतर्क रहने की सलाह दी।