मध्य प्रदेश में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम हुआ लागू

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल, 09 दिसंबर (ए)। कई राज्यों में लागू पुलिस कमिश्नर सिस्टम अब मध्य प्रदेश में भी गुरूवार से लागू कर दिया गया है। 40 सालों के इतंजार के बाद पुलिस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर सिस्टम मिल सका है। इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 नवंबर को नए सिस्टम को लागू करने का ऐलान किया था और मात्र 18 दिनों के भीतर इस फैसले पर अमल कर दिया गया है। 
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस नई व्यवस्था को लागू करने की घोषणा की। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम की अधिसूचना पर हरी झंडी दी थी। पुलिस कमिश्नर सिस्टम में अब डीआईजी पुलिस कप्तान नहीं रहेगा बल्कि पुलिस महानिदेशक या अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी होंगे। मिश्रा ने बताया है कि भोपाल और इंदौर के बाद जल्द ही मध्य प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम व्यवस्था को लागू किया जाएगा।