लॉकडाउन का उल्लंघन कर तालाब में नहाने गये नाबालिग लड़कों को पुलिस ने दी सजा, अंडरवियर में निकलवाया जुलूस,कराई उठा-बैठक,फिर–

भोपाल मध्य प्रदेश
Spread the love

भोपाल,22 जून (ए) । मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंखन करने के आरोप में नाबालिग लड़कों को ऐसी अजीबोगरीब सजा दी जो चौकाने वाली है। पुलिस ने उन्‍हें केवल अंडर गारमेंट्स पहना कर सड़क पर दौड़ाया। इतना ही नहीं पुलिस ने उनसे उठक- बैठक भी लगवाई। वीआईपी रोड पर नाबालिग लड़कों को पुलिस ने जूलुस के रूप में दौड़ाया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी आगे-आगे चल रही थी और पीछे-पीछे नाबालिग बच्चे चल रहे थे। दरअसल, इन बच्चों का कसूर इतना था कि ये संडे लॉकडाउन के दौरान वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब के किनारे नहाने आए थे। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने सबसे पहले पुलिस की मदद से उनके कपड़ों को छुपा दिया और इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर उनका बेशर्मी वाला जुलूस निकलवाया। यह घटना रविवार की है। वीआईपी रोड पर हमेशा गोताखोर तैनात रहते हैं। इनकी तैनाती इसलिए की गई है, ताकि कोई भी बड़े तालाब में कूदकर खुदकुशी न कर सके। कई बार इन गोताखोरों ने लोगों की जान बचाने का काम भी किया है, लेकिन इन गोताखोरों ने नाबालिग बच्चों की ऐसी तस्वीर और वीडियो बनाए जो शर्मसार करने वाले हैं। इन गोताखोरों का साथ बढ़-चढ़कर पुलिस ने भी दिया। पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर बच्चों के कपड़ों को छुपाया और इसके बाद बकायदा वीडियो बनवाते हुए उन्हें उठक-बैठक करवाई और जुलूस निकाला जिसक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । बता दें कि इस समय पूरे देश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।