शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म कर फरार होने वाला पुलिसकर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Spread the love


अलीगढ़, 28 मार्च (ए)। यूपी के अलीगढ़ जिले के अतरौली कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी ने शहर की रहने वाली एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी से इंकार करने और प्रेमिका का मकान खाली करके गायब हुए पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। पुलिस कर्मी को फरार घोषित करने के बाद कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिला बागपत के रहने वाले सिपाही सलेश कुमार की तैनाती अलीगढ़ में हुई थी। करीब छह माह पूर्व उसे अतरौली कोतवाली भेजा गया था। सिपाही सलेश कुमार को कस्बा अतरौली में तैनात कर दिया गया था। सलेश ने अतरौली में ही एक कमरा किराये पर लिया। उसने गृहस्वामी महिला की बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो वह किराये का कमरा छोड़कर फरार हो गया। करीब दो माह पूर्व गायब हुए पुलिस कर्मी के खिलाफ पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी थी।
इस पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया मगर वह हाथ नहीं आ सका है। कोतवाली प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा कायम होने के बाद फरार होने पर एसएसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से आरोपी पुलिस कर्मी को फरार घोषित किया जा चुका है। सिपाही के घर पर दबिश दी जा चुकी हैं। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। उसके घर की कुर्की करने के लिए प्रक्रिया चल रही है।