महिला की फर्जी आईडी बनाकर पोस्ट करता था आपत्तिजनक अश्लील फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली,02 जून (ए)। दिल्ली पुलिस ने एक महिला की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में तेलंगाना के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यूपी के मुरादाबाद जिले का रहने वाला आरोपी नाजिम पहले दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहता था। इसके बाद में वो तेलंगाना चला गया। जहां वह नाई का काम करता है। पुलिस ने कहा कि महिला अपने परिवार वालों के साथ रोहिणी में रहती है। उन्होंने कहा कि महिला के बड़े भाई ने हाल ही में फेसबुक पर उसकी फर्जी प्रोफाइल देखी और अमन विहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के भाई ने लगाया आरोप पुलिस ने बताया कि महिला के भाई ने आरोप लगाया कि नाजिम, जो पहले उनके घर के पास रहता था। उसने उसकी बहन से दोस्ती की और उसका फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया। जहां उसने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कीं। पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, जब उसने अपनी बहन से इस बारे में पूछताछ की तो उसने उसे बताया कि नजीम ने ये तस्वीरें कुछ साल पहले ली थी, जब वह 14 साल की थी। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड में लाया गया दिल्ली डीसीपी (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि पुलिस की छानबीन के दौरान हैदराबाद के पास आरोपी के मोबाइल की लोकेशन का पता चला। उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम वहां भेजी गई और हैदराबाद से 150 किलोमीटर दूर तंदूर शहर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद दिल्ली लाया ।