सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच महिलाओं को बचाया गया

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे: 11 अगस्त (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिलाओं को बचाया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि देह व्यापार गिरोह चलाने के आरोप में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार भी किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल के मुताबिक, ठाणे पुलिस के मानव तस्करी निरोध प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाया और शुक्रवार को एक फर्जी ग्राहक के साथ काशीमीरा इलाके में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित रेस्तरां-सह-बार पहुंचे। बल्लाल के अनुसार, पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडोफोड़ करते हुए मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाली एक महिला (26) और मीरा रोड निवासी एक अन्य महिला (43) व एक पुरुष (40) को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की कार, नकदी और 10.66 लाख रुपये कीमत के अन्य सामान जब्त कर लिए गए हैं।

बल्लाल के मुताबिक, पुलिस ने देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच महिलाओं को बचाया और उन्हें आश्रय गृह भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(3) (मानव तस्करी) और 3(5) (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) के अलावा अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम, 1956 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।