राजा रघुवंशी हत्याकांड : इंदौर में सोनम के मायके पहुंची मेघालय पुलिस, परिजनों से पूछताछ इंदौर मध्य प्रदेश June 18, 2025June 18, 2025Asia News ServiceSpread the loveइंदौर (मध्यप्रदेश): 18 जून (ए) बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए मेघालय पुलिस का एक जांच दल बुधवार को मुख्य आरोपी सोनम के इंदौर स्थित मायके पहुंचा और उसके परिजनों से पूछताछ की।