बलौदाबाजार,05 जून (ए)। कामवासना के वशीभूत हो एक कलयुगी बाप ने बेटी को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला। शिकायत मिलते ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिकायत के अनुसार आरोपी पिता पिछले 3 सालों से बेटी को धमका कर उसका दैहिक शोषण करता रहा। बेटी को लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा। हवश की शिकार नाबालिग बेटी डर के कारण बात छुपाती रही। एक दिन पीड़ित किशोरी से रहा नहीं गया।किशोरी ने आपबीती माँ को बता दी। माँ को बात पता चलते ही बेटी को लेकर माँ कसडोल थाना पहुँच गई। कसडोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला कसडोल के पारस नगर सेक्टर-1 का है पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुटी हुई है।
