यूपी में 17 मार्च तक पूरी हो जाएगी पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया, जल्द जारी होगी आरक्षण नीति

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 08 फरवरी (ए)।पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज कहा कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायतों की आरक्षण प्रक्रिया 17 मार्च तक पूरी हो जाएगी। हाईकोर्ट के शिड्यूल के मुताबिक ही पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पंचायतों के परिसीमन व पुनर्गठन का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब प्रदेश में 826 विकास खंड और 58194 ग्राम पंचायतें होगी। चुनाव में 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य, 75855 क्षेत्र पंचायत और 30,051 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्डों की (निर्वाचन क्षेत्रों) आरक्षण निर्धारण नीति का शासनादेश जल्द जारी कर दिया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए आरक्षण प्रक्रिया 17 मार्च तक पूरी कर तय अवधि में चुनाव कराए जाएंगे।
पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इज्जत घर निर्माण में वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में यूपी का राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान रहा है। इस योजना में 2.18 इज्जत घरों का निर्माण कराया गया है। इज्जत घर निर्माण में पिछले चार वर्षों में कुल 24,40,948 करोड़ रुपये व्यय किए गए। रोजगार की दृष्टि में कुल 19.62 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए।