सुलतानपुर (उप्र): 29 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सुलतानपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान पर हुई डकैती के मामले में वांछित एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
