राजद ने विधायक समेत 10 नेताओं को किया निष्कासित

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 29 अक्टूबर (ए)) बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बुधवार को अपने 10 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

इनमें एक ऐसे विधायक भी शामिल हैं, जो टिकट न मिलने पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर गए हैं।राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने एक बयान में कहा कि डेहरी से पार्टी विधायक फतेह बहादुर सिंह तथा नौ अन्य नेताओं को “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

फतेह बहादुर सिंह राजद के डेहरी से अधिकृत उम्मीदवार गुड्डू चंद्रवंशी के विरूद्ध चुनाव मैदान में उतर गये हैं।

निष्कासित नेताओं की सूची में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार और पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी एवं रियाजुल हक राजू भी शामिल हैं।

यह कदम दो दिन पहले की उस कार्रवाई के बाद उठाया गया है, जिसमें पार्टी ने दो मौजूदा विधायकों और पांच पूर्व विधायकों समेत 27 नेताओं को निष्कासित किया था।

इधर, भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर राजद द्वारा निष्कासित नेताओं की सूची साझा करते हुए टिप्पणी की, “इस रफ्तार से तो पार्टी जल्द ही कार्यकर्ताओं और मतदाताओं दोनों से खाली हो जाएगी।