शख्स ने दादा के श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं से जमकर लगवाए ठुमके,की हर्ष फायरिंग,फिर–

बांका बिहार
Spread the love

बांका, 26 दिसंबर (ए)। आपने आज तक बर्थडे सेलिब्रेशन, तिलक या शादी में हर्ष फायरिंग करते हुए लोगों को देखा होगा। मगर क्या आपने श्राद्ध कार्यक्रम में किसी को फायरिंग करते हुए देखा है। शायद नहीं लेकिन बिहार के बांका जिले में ऐसा हुआ है। यहां एक पोते ने ना केवल अपने दादा की मौत को सेलिब्रेट किया बल्कि बार बालाओं से डांस भी करवाया।
यह मामला बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र का है। यहां तेतरिया किशनपुर गांव में दादा की मौत के बाद पोते ने बार बालाओं से डांस करवाया और हाथों में बंदूक लेकर फायरिंग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दादा के श्राद्धकर्म में फायरिंग करने वाले युवकों के नाम राजेश यादव और मिथिलेश यादव बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, राजेश के दादा की हाल ही में मौत हुई थी। इसके बाद दादा के श्राद्धकर्म को सेलिब्रेट करने के लिए पोते ने बार बालाओं से ठुमके लगवाए। उन्होंने जमकर हर्ष फायरिंग भी की। घटना का वीडिया वायरल होने पर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। एसपी ने बार बालाओं के डांस की पुष्टि की है।