बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद दिया इस्तीफा

पटना बिहार
Spread the love

पटना,19 नवंबर एएनएस। बिहार की नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों से विवादों में घिरे शिक्षा मंत्री डॉ मेवालाल चौधरी ने आज इस्तीफा दे दिया है। मेवालाल पर नियुक्ति के मामले में घोटाले का आरोप है। राजद प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दल लगातार उन पर हमले कर रहे थे। उन पर पत्नी की मौत के मामले में हत्या का भी नया आरोप लगाया जा रहा था। हालांकि  गुरुवार सुबह मेवालाल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया था किन्तु इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रो ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मेवालाल का इस्तीफा तत्काल राज्यपाल को भी भेज दिया है। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर अशोक चौधरी को मेवालाल के विभाग का प्रभार दे दिया है।