उत्तर प्रदेश के इस जिले में सड़क का नाम बदलकर ‘रामसेतु’ किया गया उत्तर प्रदेश गाजियाबाद February 15, 2024February 15, 2024Asia News ServiceSpread the loveगाजियाबाद (उप्र): 15 फरवरी (ए) गाजियाबाद नगर निगम की कार्यकारी समिति ने राजनगर विस्तार को उत्तर प्रदेश (यूपी) गेट से जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी उपरिगामी सड़क का नाम बदलकर ‘रामसेतु’ करने का फैसला किया है।