उत्तर प्रदेश के इस जिले में सड़क का नाम बदलकर ‘रामसेतु’ किया गया

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद
Spread the love

गाजियाबाद (उप्र): 15 फरवरी (ए) गाजियाबाद नगर निगम की कार्यकारी समिति ने राजनगर विस्तार को उत्तर प्रदेश (यूपी) गेट से जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी उपरिगामी सड़क का नाम बदलकर ‘रामसेतु’ करने का फैसला किया है।

गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि अब इस सड़क का नाम ‘एलिवेटेड’ रोड की जगह ‘रामसेतु’ कर दिया गया है।

गाजियाबाद नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक, ‘‘ यह (एलिवेटेड रोड) समाजवादी पार्टी (सपा) की महत्वाकांक्षी परियोजना थी और इसका निर्माण 2014 में अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था। साल 2017 में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकाल में इसका उद्घाटन किया गया था।’’

अधिकारियों ने कहा कि इसके निर्माण पर लगभग 1,147 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। इसके बन जाने से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा करने वाले हजारों मुसाफिरों को सुविधा हुई है।