पैसे जमा कराने गए व्यवसायी पर लुटेरों ने गोली चलाई, छह लाख रुपये लूटे

राष्ट्रीय
Spread the love

हैदराबाद: 31 जनवरी (ए)) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कोटी इलाके में शनिवार सुबह दो हथियारबंद लुटेरों ने केरल के एक व्यवसायी पर गोली चलाई और करीब छह लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित रिनशाद पी.वी. (26) कोटी स्थित एक एटीएम में पैसे जमा करने गए थे, तभी लुटेरों ने उन पर दो बार गोलियां चलाई जिससे एक गोली उनके दाहिने पैर में लग गई। इसके बाद अपराधी नकदी से भरा उनका बैग छीनकर उन्हीं की बाइक से फरार हो गए।इस वारदात में रिनशाद के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मौके पर मौजूद गवाहों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना काफी तेजी से घटित हुई।सुल्तानबाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।