नंद्याल (आंध्र प्रदेश): 25 जनवरी (ए) नंद्याल जिले के डोन रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के सरकारी हथियार जमा कराते समय दुर्घटनावश गोली चलने से आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, यह घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है, जब कांस्टेबल पी. पेद्दैया ड्यूटी खत्म करने के बाद ट्रेन से उतरे थे।
अधिकारी ने ‘
बताया, “ड्यूटी के बाद हथियार जमा कराते समय दुर्घटनावश गोली चल गई। गोली उनके चेहरे पर लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।”
अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल का परिवार कुरनूल जिले में रहता है।
राजकीय रेलवे पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।