दुकान से घर लौट रहे सर्राफ पिता-पुत्र से लाखों रुपये की लूट उत्तर प्रदेश मथुरा March 23, 2024March 23, 2024Asia News ServiceSpread the loveमथुरा (उप्र): 23 मार्च (ए) मथुरा जिले में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गहनों की दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे सर्राफ पिता-पुत्र को मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने कथित तौर पर तमंचे की नोक पर लूट लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।