अवैध असलहे संग सात अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,07 जनवरी एएनएस । जिले की करण्डा थाना पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से नकबजनी गिरोह के सात सदस्यों को बोलेरो सहित गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहा तथा नकब के प्रयोगार्थ लौह हथियार व नगद रुपये बरामद किया है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी।बताया गया कि थानाध्यक्ष करण्डा की पुलिस टीम क्षेत्र में रात्रि गश्त में चोचकपुर मौनी बाबा कुटी के पास भ्रमणशील थे,तभी स्वाट टीम भी वहां आ पहुंची। पुलिस टीम आपस में अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत कर रहे थे,उसी दरम्यान बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि बरिया मोड़ के पास बन्द पड़े ईट-भट्ठे के भीतर एक सफेद रंग की बोलेरो खड़ी है, जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है जो सम्भवतः अपराधी हो सकते है।
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वाट एवं थाना करण्डा पुलिस टीम बरिया मोड़ पर पहुँचकर ईट- भट्ठे को घेरकर छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग गाँव देहात तथा छोटे चट्टीयों पर दुकानों, घरों की रेकी दिन में ही बोलेरो से कर लेते हैं और फिर रात्रि में मौका देखकर चोरी/ डकैती कर लेते हैं। आज भी हमलोग इसी उद्देश्य से इकट्ठा हुये थे और चोचकपुर बाजार मौका देखकर सोने चाँदी के दुकानों में चोरी/ डकैती करने की योजना बना रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिये गये।
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग अपने लोकल क्षेत्र में चोरी नही करते है बल्कि बोलेरो से जाकर दूसरे क्षेत्रों में चोरी/ डकैती करते है ताकि किसी को शक न हो। चोरी/ डकैती से प्राप्त सोने चाँदी को एक परिचित सुनार के पास बेंच देते हैं। अभियुक्तों द्वारा गत सत्रह नवम्बर को रात्रि में धरम्मरपुर गाँव के एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा उसमें से चुराये गये गहनों को सोनार के यहाँ 1,80000 रुपये में बेंचा गया था। इसके अतिरिक्त 23 नवम्बर को ग्राम मैनपुर में सोनार की दुकान से सोने चाँदी के जेवरात चुराये थे, जिसे हम लोगों ने 9,0000 रुपये में बेचा था। वहीं 28 जुलाई को थाना सादात के ग्राम ससना के एक घर में चोरी किया गया था, जिसके चुराये हुये गहनो को 30000 रुपये में बेचा था और 14 नवम्बर को सादात बाजार के जनरल स्टोर में चोरी किया गया था जिसके समान को हमलोगों ने 8,000 रु0 में बेचा था। थाना नन्दगंज क्षेत्र के ग्राम बड़हरा में 17 नवम्बर को चोरी किया गया था जिसमें मिले गहनों को 1,20000 रु0 में बेचा था।
अभियुक्तों के निशानदेही पर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर क्षेत्र में अभियुक्तों द्वारा लिये गये किराये के मकान से अभियुक्तों के परिचित सोनार सुनील वर्मा को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार अभियुक्तों के पास से कुल ₹ 85,000 चोरी का व जामा तलाशी से ₹ 6400 बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनील वनवासी पुत्र स्व. लल्लन वनवासी व सुग्रीव कुशवाहा पुत्र सुभाष कुशवाहा निवासीगण पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर,सुनील कुमार जायसवाल उर्फ शक्तिमान पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी दक्षिण टोला करीमुद्दीनपुर गाजीपुर, छोटे लाल उर्फ छोटू वनवासी पुत्र राजेश वनवासी नि0 नसीरपुर थाना नोनहरा गाजीपुर,मुन्ना गिरी पुत्र स्व. असरू गिरी ग्राम हल्लीपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर, सुनील वर्मा पुत्र स्व. कन्हैया लाल वर्मा निवासी छवलका इनार चितनाथ थाना कोतवाली गाजीपुर तथा नितेश गिरी पुत्र वंशीधर गिरी निवासी ग्राम एकवारी थाना फेफना जनपद बलिया रहे।
पुलिस ने अभियुक्तों से चोरी की घटना में प्रयुक्त बोलेरो दो तमंचा .315 बोर, पांच जिन्दा कारतूस .315 बोर,दो लोहे का रम्मा, दो हथौड़ी व पेचकस, सोने की सिकड़ी तथा 85000 रु0 नगद बरामद किया।
अभियुक्तों के गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना करण्डा पर मु0अ0सं0 09/2021 धारा 399/402/34/411/414 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कारर्वाई करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में
निरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम, थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय थाना करण्डा,उपनिरीक्षक रामाश्रय राय थाना करण्डा,मुख्य आरक्षी रामभवन यादव, रामप्रताप सिंह, भाईलाल, स्वाट टीम,आरक्षीगण विनय यादव, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, संजय प्रसाद स्वाट टीम तथा संजय पाल, रमन कश्यप, रोहित यादव, नागेन्द्र कुमार थाना करण्डा गाजीपुर शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को 10,000 रु0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।