शहबाज शरीफ का दावा, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पलटवार कर स्थिति का रुख मोड़ा अंतरराष्ट्रीय May 31, 2025May 31, 2025Asia News ServiceSpread the loveइस्लामाबाद: 31 मई (ए)।) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को दावा किया कि पाकिस्तान ने इस महीने की शुरुआत में सैन्य संघर्ष के दौरान न केवल भारत के हमले का जवाब दिया, बल्कि प्रतिद्वंद्वी पर पलटवार भी किया।