छह वकीलों, दो न्यायिक अधिकारियों को सात उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश नियुक्त किया गया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 13 फरवरी ( ए) छह अधिवक्ताओं और दो न्यायिक अधिकारियों को सात उच्च न्यायालयों में बृहस्पतिवार को न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

कानून मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दो अधिवक्ताओं को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जबकि एक-एक अधिवक्ता को दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और कर्नाटक उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

क्रम सं.नामविवरण
1.न्यायमूर्ति श्री वेंकटचारी लक्ष्मीनारायणन, अपर न्यायाधीशमद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किए गए
2.न्यायमूर्ति श्री पेरियासामी वडामलाई, अपर न्यायाधीश
3.न्यायमूर्ति श्री लक्ष्मीनारायण अलीशेट्टी, अपर न्यायाधीशतेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किए गए
4.न्यायमूर्ति श्री अनिल कुमार जुकांति, अपर न्यायाधीश
5.श्रीमती न्यायमूर्ति सुजना कलासिकम, अपर न्यायाधीश
6.श्री आशीष श्रोती, अधिवक्तामध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए
7.श्री आलोक माहरा, अधिवक्ताउत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए
8.श्री तेजस धीरेनभाई कारिया, अधिवक्तादिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए
9.श्री हरमीत सिंह ग्रेवाल, अधिवक्तापंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीशों के रूप में  नियुक्त किए गए
10.श्री दीपिंदर सिंह नलवा, अधिवक्ता
11।श्री ताज अली मौलासब नदाफ, अधिवक्ताकर्नाटक उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए
12.श्रीमती यारेनजुंगला लोंगकुमेर, न्यायिक अधिकारीगुवाहाटी उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए
13.श्रीमती चैताली चटर्जी (दास), न्यायिक अधिकारीकलकत्ता उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए