लखनऊ, 13 जनवरी एएनएस। यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए सभी दलो की रणनीति बनाने के लिये विचार-विमर्श शुरू है। इस बीच सपा ने बुधवार को अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए राजेंद्र चौधरी व अहमद हसन को प्रत्याशी घोषित किया है। यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने आज यहां दी है।
