मुरादाबाद (उप्र), एक नवंबर (ए) मुरादाबाद की एमपी-एमएलए अदालत (सांसद-विधायक अदालत) में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान मंगलवार को सिने अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने सहित दो पुराने मामलों में पेश हुए। अदालत ने दोनों मामलों की अगली सुनवाई के लिए तीन और चार नवंबर की तारीख मुकर्रर की है। जया प्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से संबंधित 2019 के एक मामले और उनके वाहन की जांच के लिए पुलिस अभियान के विरोध में छजलैट इलाके में धरना देने से जुड़े 2008 के एक अन्य मामले के संबंध में खान मुरादाबाद अदालत में पेश हुए।.
