यूपी में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1647 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,09 नवम्बर एएनएस। यूपी में कोरोना वायरस के 1647 नये संक्रमितों के साथ कुल संख्या सोमवार को 5 लाख के करीब यानी 4,99,199 पहुंच गयी है। हालांकि एक दिन में पाजिटिव पाए जाने वाले और एक में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों में कुल 1,38,253 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,62,27,845 सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते दिन कोरोना से संक्रमित 1647 नए मामले आए हैं जबकि 1895 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में 22,965 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। अब तक 4,69,003 कोविड-19 से ठीक होकर पूर्ण उपचारित हो चुके है। उन्होंने बताया कि सोमवार को आरटीपीसीआर सरकारी लैब से 56,591 और आरटीपीसीआर निजी लैब से 2260 कोविड-19 की टेस्टिंग की गई है। उन्होंने आह्वान कि लोग त्योहारों के अवसर पर विशेष सर्तकता बरतें।

सोमवार को जिले स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा देखें तो प्रयागराज और मेरठ पहले नम्बर पर रहे। इन दोनों जिलों में बीते 24 घंटे में तीन-तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी तथा शाहजहांपुर में 02 कोरोना संक्रमित कोल के ग्रास बने। इसी प्रकार से गोरखपुर, सहारनपुर, अयोध्या, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, गाजीपुर, सुलतानपुर, फर्रुखाबाद, अमेठी एवं औरैय्या में कोरोना से 01-01 लोगों की मृत्यु हो गई।