नामांकन के आखिरी दिन वरुण के पीलीभीत न पहुंचने पर अटकलों पर विराम उत्तर प्रदेश पीलीभीत March 27, 2024March 27, 2024Asia News ServiceSpread the loveपीलीभीत (उप्र): 27 मार्च (ए) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन मौजूदा सांसद वरुण गांधी यहां नहीं पहुंचे, जिससे उन सभी अटकलों पर विराम लग गया कि पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद वह निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं।