एसटीएफ ने बोतल बम मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया उत्तर प्रदेश लखनऊ February 18, 2024February 18, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 18 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को बोतलों का उपयोग करके टाइम बम तैयार करने के लिए कहने वाली एक महिला को मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार किया है।