चंडीगढ़: 13 अप्रैल (ए) हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय का एक वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद विश्वविद्यालय ने कहा है कि यह “लड़कियों के छात्रावास के अंदर” कुछ विद्यार्थियों की “शरारत” का वीडियो है। वीडियो में एक लड़की छात्रावास परिसर में ले जाए जा रहे सूटकेस से बाहर निकलती हुई दिख रही है।सोनीपत में स्थित विश्वविद्यालय ने कहा कि उसने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में शामिल विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, तथा अनुशासन समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा है।
