कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक से दिनदहाड़े लूटे एक करोड़ 19 लाख रूपये बिहार वैशाली June 10, 2021June 10, 2021Asia News ServiceSpread the loveहाजीपुर , 10 जून (ए)। बिहार के वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के जरूआ बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक की एक शाखा से बृहस्पतिवार की सुबह हथियारबंद लुटेरों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 1.19 करोड़ रुपये लूट लिए ।