मेट्रो स्टेशन पर किशोर की चाकू मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता: 12 सितंबर (ए) उत्तर कोलकाता के दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर अपने दोस्त के साथ हिंसक झड़प के दौरान 17 वर्षीय एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई और मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बड़ानगर निवासी और बागबाजार हाई स्कूल के छात्र मनोजीत यादव के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि वह स्टेशन पर इंतजार कर रहा था, तभी उसकी अपने दोस्त से कहासुनी हुई।हाथापाई के दौरान एक छात्र ने अपने दोस्त पर चाकू से तोबड़तोड़ हमला कर दिया।लहूलुहान अवस्था में घायल नाबालिग छात्र को तुरंत पास के बरानगर राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से भीड़भाड़ वाले इस मेट्रो स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। अभी तक घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हिंसक मारपीट में कौन-कौन शामिल था, इसका अभी तक पता नहीं चला है। घटना के बाद सभी फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फुटेज से युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।