ठाणे: 17 मई (ए)।) महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक आवासीय परिसर में चार साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण करके उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि 19 वर्षीय आरोपी ने बृहस्पतिवार को वाशी इलाके में एक आवासीय परिसर से बच्चे का कथित तौर पर अपहरण कर लिया लेकिन तभी स्थानीय निवासियों ने उसे पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि बच्ची रात करीब आठ बजे अपने घर के पास खेल रही थी तभी आरोपी उसे उठाकर ले गया और उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की।
उन्होंने बताया कि सतर्क निवासियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (अपहरण) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।