वायु सेना ने साबित की अपनी ताकत, पाकिस्तान के दावे मनोहर कहानियां:वायु सेना प्रमुख

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, तीन अक्टूबर (ए)। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में वायु सेना ने अपनी अचूक, अभेद्य और सटीक मारक क्षमता साबित की जबकि भारतीय लड़ाकू विमान गिराने के पाकिस्तान के दावे मनोहर कहानियां जैसे हैं।

एयर चीफ मार्शल सिंह ने शुक्रवार को यहां वायु सेना दिवस से पहले वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायु सेना ने अपनी अचूक, अभेद्य और सटीक मारक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत और श्रेष्ठता साबित की। उन्होंने कहा कि 1971 की लड़ाई के बाद यह पहला मौका है जब वायु सेना ने अपनी मारक क्षमता से दुश्मन के सामने अपना लोहा मनवाया।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायु सेना ने पाकिस्तान की कई हवाई पट्टियों, हैंगर और रडार को ध्वस्त करने के साथ ही उसके चार से पांच लड़ाकू विमान को गिराया। इन विमानों में एफ 16 और जे 17 जैसे अत्याधुनिक विमान शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि इससे वायु सेना की प्रासंगिकता और उसकी श्रेष्ठता साबित हुई है कि कितनी दूर तक कितनी जल्दी सटीक हमला कर सकती है। पाकिस्तान के भारत के कई लड़ाकू विमान गिराए जाने के दावे से जुड़े सवाल पर उन्