इस इनामी डॉन के घर खाना बनाने वाली रसोइयां बनेगी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love

वाराणसी,08 जुलाई (ए)। यूपी के वाराणसी में सेवापुरी ब्लाक से डॉन बृजेश सिंह के घर की रसोइयां रीना का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना तय हो गया है। इससे पहले भी यह सीट बृजेश सिंह के परिवार में ही रही है। लगातार तीन बार से इंदू सिंह यहां की ब्लाक प्रमुख बनती रही हैं। इंदू सिंह बृजेश सिंह के भतीजे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह की पत्नी हैं। बृजेश फिलहाल वाराणसी से एमएलसी हैं। उनके भतीजे सुशील सिंह चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी के विधायक हैं। कई सालों तक फरार रहे बृजेश पर यूपी पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था। 2008 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बृजेश को भुवनेश्वर से गिरफ़्तार किया था। तभी से वह जेल में हैं। कपसेठी हाउस के नाम से मशहूर बृजेश सिंह के बंगले पर वर्षों पहले जब रीना ने रसोइया के रूप में काम करना शुरू किया तो सपने भी नहीं सोचा होगा कि कभी देश के पहले माडल ब्लॉक सेवापुरी की प्रमुख बनेगी। नीति आयोग ने पिछले ही साल सेवापुरी को माडल ब्लाक बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। दो स्थानों से बीडीसी सदस्य बनी रानी रानी कुछ साल पहले ही विकास खंड के रघुनाथपुर गांव की निवासी बनी थी और इस साल हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सारंगपुर और कुत्तूपुर दो जगहों से निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनी गई। इसके बाद भाजपा ने रानी को यहां से ब्लाक प्रमुख पद का प्रत्याशी बनाया।