ज्यादा अंगुली वाले सात साल के बच्चे की कीमत लगाई 24 लाख,न बेचने पर दी जा रहीं धमकियां,जाने इस बच्चे की खासियत—-

उत्तर प्रदेश संभल
Spread the love


संभल, 04 जून (ए)। यूपी के संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के एक गांव में बच्चे के हाथों व पैरों में कुल चौबीस उंगलियां हैं। शरीर ही यह दुर्लभ अलग बनावट ही सात साल के बच्चे व उसके परिवार की परेशानी का कारण बनी है। कुछ लोग इस बच्चे को बेचने का दबाव बना रहे हैं और इसकी कीमत लगाई है चौबीस लाख। परिजनों ने बच्चे को बेचने से मना किया तो जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। अब यह मामला थाने तक जा पहुंचा है।
इंसान के हाथ व पैरों में मिलाकर बीस उंगलियां होती हैं। किसी व्यक्ति के एक हाथ में छह उंगलिया होने के मामले भी सामने आते हैं। इससे अलग रजपुरा थाना इलाके के गांव मुटेना निवासी बच्चे के हाथ व पैरों में मिलाकर 24 उंगलियां हैं। यानि हरेक हाथ में छह-छह उंगलियां और पैरों में भी इतनी ही उंगलियां। शरीर की यही अलग बनावट अब इस सात साल के बच्चे की परेशानी का कारण बन रही है। बच्चे के मामा का कहना है कि कई लोग उसके भांजे  को बेचने का दबाव बना रहे हैं। मना किया तो यह लोग बच्चे व उसे जान से मार देने की धमकियां दे रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि तंत्रमंत्र के लिए बच्चे को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे के मामा ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी विधुत गोयल ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की  जांच की जा रही है।