देश में घटी कोरोना की रफ्तार, मौत का आंकड़ा 3128 पर पहुंचा

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 31मई (ए)। देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि इस अवधि के दौरान कोरोना को मात देने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हैं। कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या भी घटी है लेकिन यह अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। भारत में #COVID19 के 1,52,734 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,80,47,534 हुई। 3,128 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,29,100 हो गई है।

2,38,022 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,56,92,342 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,26,092 है।