संसद की दीवार पर चढ़कर अंदर कूदे व्यक्ति को पकड़ा गया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 22 अगस्त (ए)) शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए उसकी दीवार पर चढ़ा और अंदर कूद गया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह करीब 6.30 बजे घटी, जब यह शख्स एक पेड़ पर चढ़ और दीवार फांदकर संसद परिसर में कूद गया। अभी इस व्यक्ति की पहचान की जानी है।आसूचना ब्यूरो (आईबी) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा समेत कई केंद्रीय एजेंसियां इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं।

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि इस शख्स ने संसद परिसर में सेंध लगाने के लिए पेड़ का इस्तेमाल किया।

सूत्र के अनुसार, ‘‘उसे आगे पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आईबी और विशेष शाखा के अधिकारी उससे पूछताछ कर उसके इस कृत्य का मकसद पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र बृहस्पतिवार को ही समाप्त हुआ है।

इससे पहले 13 दिसंबर, 2023 को संसद सत्र के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से लोकसभा में में कूद गए थे और उन्होंने पीले रंग का धुआं छोड़ा था। दोनों को सदन में उपस्थिति कुछ सांसदों ने पकड़ लिया था। इसी दौरान दो अन्य लोगों ने संसद परिसर के बाहर भी कोई गैस छोड़ी थी।

यह घटना संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी वाले दिन हुई थी जिसने संसद की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।