गाजीपुर,27 जुलाई (ए)। यूपी के गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में रविवार को एक युवक ने अपनी मां-बहन और पिता को दाैड़ा-दाैड़ा कर कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी और फरार हो गया। पड़ोसियों से सूचना पाकर माैके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन आरोपी युवक भाग जाने में सफल रहा।। पुलिस उसकी तलाश करने के साथ ही घटना की तफ्तीश कर रही है। हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पुलिस कई बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है। पड़ोसियों ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर हम लोग पहुंचे थे। हमें देखकर आरोपी बेटा भाग गया। मरने वालों में शिवराम यादव (70), उनकी पत्नी जमुनी देवी (65) और बेटी कुसुम (35) है। आरोपी का नाम अभय बताया जाता है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।बताया जा रहा है कि एक महीने पहले पिता ने अपनी बेटी कुसुम को 15 बिस्वा जमीन लिख दी थी। इसी को लेकर घर में आए दिन विवाद हो रहा था और आरोपी बेटा इसको लेकर नाराज चल रहा था।