उप्र सरकार ने ‘सुरक्षित कार्यस्थल-सशक्त नारी’ अभियान चलाया, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 26 सितंबर (ए) उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर चलाया जा रहे ‘मिशन शक्ति 5.0’ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक साथ ‘सुरक्षित कार्यस्थल-सशक्त नारी’ अभियान और सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा और यौन उत्पीड़न से संरक्षण संबंधी कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और रोकथाम) अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के प्रति प्रतिभागियों और आमजन को जागरूक करना था।