जौनपुर,आठ अक्टूबर (ए)। उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां सरपतहा थाना क्षेत्र के ढकहा गांव में एक महिला ने मंगलवार की रात अपने पड़ोसी युवक को घर बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का वाराणसी में इलाज हो रहा है पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार दकहा गांव निवासी युवक सऊदी अरब से कमाकर कुछ ही दिन पहले घर आया था। सोमवार की आधी रात महिला से मिलने उसके घर युवक पहुंचा था। महिला के घर वालों को इसकी जानकारी हो गई और युवक की पिटाई कर दी गई। महिला के बुलाने पर मंगलवार की रात युवक महिला से मिलने पहुंचा तो उसने प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार लगने से जख्मी युवक को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया । घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद परिवारजन घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि सरपतहा थाना अंतर्गत ग्राम ढकहा में एक महिला द्वारा गांव के ही युवक पर चाकू से गंभीर प्रहार किया गया है। आरोपी महिला बुसरा
को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूंछतांछ कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।