बैंडिट क्वीन बनी महिला ने अपनी नातिन को शादी का झांसा दे पड़ोसी युवक से कराया रेप,फिर —

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love

जौनपुर,22 जनवरी एएनएस । यूपी के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ एक महिला ने नानी और नतिनी के रिश्ते को कलंकित कर डाला। बैंडिट क्वीन बनी इस महिला ने अपनी नतिनी का पड़ोसी से शादी का झांसा देकर उसका रेप करवा डाला। बेटी की इज्जत लूटने की खबर मिलते ही उसके माता- पिता के पैरों तले जमीन ही खिसक गई और परिवार के लोग पटना से जौनपुर आकर मड़ियाहूं थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस बारें में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिभुवन सिंह ने बताया कि बिहार प्रांत के पटना जिले की रहने वाली एक किशोरी 9 जनवरी को मड़ियाहूं में अपने फुफेरी नानी के घर आई थी। इस दौरान उसकी नानी पड़ोस के एक युवक से शादी कराने की बात कहकर उस लड़के के साथ भेज दिया था इस बीच मौका पाते ही लड़के ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद लड़की ने आरोपी के साथ शादी करने से मना कर दिया। कल पीड़ित लड़की के माता पिता थाने पर आकर शिकायत किया। पुलिस मुकदमा दर्ज करके नानी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । आरोपी युवक फरार हैपुलिस उसकी तलाश में जुटी है