युवक ने परिवार के तीन लोगों को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
Spread the love

आजमगढ़,एक जुलाई(ए)। यूपी के आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में मंगलवार को दोपहर एक युवक ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर अपनी मां, बेटे और बेटी को गोली मारने के साथ ही खुद को भी गोली से उड़ा लिया। इस घटना में मां और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बेटे को अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  बताया जा रहा है कि मोहल्ले के रहने वाले नीरज पांडेय ने घरेलू विवाद के चलते पहले उसने अपनी मां चंद्रकला (55), फिर अपनी सात साल की बेटी शुभी और चार साल के बेटे संघर्ष को गोली मारी और अंत में खुद को भी गोली मार ली. घटना की खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां बेटे संघर्ष की भी मौत हो गई जबकि बेटी शुभी की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि घटना आज दिन में हुई है ,जब मुस्तफाबाद गांव निवासी नीरज पांडे ने एक अवैध तमंचे से अपनी मां तथा अपने दो बच्चों को गोली मार दी। इसके बाद इसी से उसने खुद को भी गोली मार लिया। इस घटना में नीरज (37) और उसकी मां चंद्रकला (55) की मौके पर ही मौत हो गई।

नीरज के दो बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सार्थक (4) को मृत घोषित कर दिया गया वहीं सात वर्षीय बच्ची शुभी की हालत गंभीर है।एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया पारिवारिक कलह की आशंका प्रतीत हो रही है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।