उप्र में सब्जी से लदी पिकअप पलटने से तीन की मौत, आठ घायल

उत्तर प्रदेश बागपत
Spread the love

बागपत: 31 अक्टूबर (ए)) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शुक्रवार दोपहर मेरठ – बागपत – सोनीपत राजमार्ग पर मीतली गांव के निकट सब्जियों से लदी पिकअप गाड़ी पलट जाने से तीन व्यापारियों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के ग्राम डौला निवासी कुछ किसान शुक्रवार दोपहर पिकअप गाड़ी में सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे।बताया जाता है कि जैसे ही पिकअप बागपत-मेरठ हाईवे पर मीतली गांव के पास पहुंची, तो उसका एक्सल टूट गया और पहिया गड्ढे में चला गया। गड्ढे में पहिया गिरते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। पिकअप के नीचे दबने से 65 वर्षीय किसान जान मोहम्मद, 55 वर्षीय किसान रज्जू और 45 वर्षीय किसान असफाक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार आठ किसान घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने मृतकों के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, साथ ही घायलों को टटीरी के सर्वोदय और बालैनी के देवभूमि नर्सिंग होम भिजवाया।चिकित्सकों ने घायल किसानों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।